ऊर्जा कर्मी कह रहे कब माफी मांगोगे मंत्रीजी, हरक सिंह नही पूरा कर पाए अपना वादा

ऊर्जा कर्मचारियों की मांगों को 1 महीने में पूरा करवाने का वादा ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत भूल ही गए, अब कर्मचारी उनका एक वीडियो वायरल कर पूछ रहे हैं कि मंत्री जी आप माफी कब मांगोगे। दरअसल इस वीडियो में हरक सिंह रावत 1 महीने में इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं और कुछ मांगे छूटने पर इन कर्मचारियों से माफी मांग लेने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में मंत्री जी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। ऊर्जा कर्मी कह रहे हैं कि पहली बार किसी मंत्री को ऊर्जा विभाग दिया और वह भी कर्मचारियों के किसी काम नहीं आया। कहा तो यहां तक जा रहा है कि मंत्री जी की विभाग में चल ही नहीं रही दरअसल विभाग में प्रबंध निदेशक सचिव या सीधे मुख्यमंत्री की चल रही है।

 

बहरहाल जो भी हो लेकिन यह तो कहना ही होगा कि हरक सिंह रावत जैसे तेजतर्रार नेता भाजपा में आने के बाद कुछ हल्के पड़ गए हैं और पार्टी के अंदर चल रही बागियों को कमजोर करने की कोशिशें भी कामयाब हो रही है शायद यही कारण है कि अपने ही विभागों में मंत्री काम नहीं करवा पा रहे हैं।

*हिलखंड*

*लोहाघाट नगर पंचायत बनायी जायेगी नगर पालिका, बग्वाल मेले का संचालन करेगी राज्य सरकार -*

 

लोहाघाट नगर पंचायत बनायी जायेगी नगर पालिका, बग्वाल मेले का संचालन करेगी राज्य सरकार

 

LEAVE A REPLY