उत्तराखंड के पूर्व मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.. टिहरी जिले के इन पूर्व मंत्री की काफी दिनों से तबियत खराब थी, जिसके बाद 10 अगस्त से ही उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था..इसके बाद कोरोना की जांच करने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी…पूर्व मंत्री दिनेश धने हरीश रावत सरकार में पर्यटन मंत्री थे और वह टिहरी से विधानसभा चुनाव लड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा पहुंचे थे.. पूर्व मंत्री दिनेश धने का स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य बना हुआ है और वह डॉक्टर की निगरानी में फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं…दिनेश धने अपने टिहरी स्थित आवास पर आइसोलेट है..दिनेश धने ने कहा कि वे पूरी तरह से स्वास्थ हैं और अपने टिहरी के घर मे ही मौजूद हैं। दिनेश धने ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा है कि उन्हें कोरोना से डरना नहीं है बल्कि लड़ना है और वह इस घड़ी में सबकी दुआओं की उम्मीद करते हैं।
देख लो सरकार-ये हैं अस्पतालों के हाल, पानी भरा तो कोरोना मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट