आबकारी आयुक्त की अफसरों को दो टूक, नकली और अवैध शराब बिक्री हुई तो होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में अवैध और नकली शराब के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, खास तौर पर देहरादून और हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले सुनाई दिए हैं। खास बात यह है कि इस विभाग की तरफ से मामले सामने आने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है। उधर बताया ही जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ऐसे मामलों के सामने आने के बाद नाराज हैं और उनके निर्देश के बाद ही विभाग में सख्त कार्रवाई को अमल में लाया गया है।

उधर दूसरी तरफ आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने ऐसे मामलों को लेकर जिला आबकारी अधिकारी देहरादून समेत तमाम अधिकारियों पर कार्यवाही करने के बाद एक पत्र भी जारी कर दिया है। अधिकारियों को लिखे गए इस पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य में अवैध शराब और नकली शराब के मामले सामने आ रहे हैं जिससे साफ है कि राज्य भर में ऐसे मामलों को लेकर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है लिहाजा भविष्य में भी यदि ऐसे मामले सामने आते हैं तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।