उत्तराखंड में कोरोना के लिए सही था अंदेशा, कोरोना का हुआ विस्फोट, अब सैकड़ा पार

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर जो अंदेशा लगाया जा रहा था वह सच साबित हो रहा है दरअसल प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी और जिस तरह से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं यह आशंका अब सच होती भी दिखाई दे रही है। शनिवार को प्रदेश में 100 से ज्यादा मामले हैं राज्य में कुल 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 367 हो गई है।

शनिवार को सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर देहरादून में आए हैं अकेले देहरादून में ही 85 कोरोना के मरीज आज मिले हैं। इस तरह राजधानी में ही 182 एक्टिव मरीज हो गए हैं जबकि रुद्रप्रयाग को छोड़ दिया जाए तो अब सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

LEAVE A REPLY