शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद आज सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किया आदेश

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश के बाद आखिरकार आज सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने राज्य के सभी स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिख गया है कि कोविड19 के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए पहले जारी किए आदेश के माध्यम से राज्य में संचालित सभी सरकारी /अशासकीय और निजी विद्यालयों में ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य संपादित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में इस क्रम के तहत कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्व व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके तहत राज्य में सभी सरकारी अशासकीय विद्यालय और निजी विद्यालयों समेत बोर्डिंग डे विद्यालयों में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन यदि कोई विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं चलाना चाहता है तो वह अपनी सुविधा अनुसार कक्षाएं चला सकता है।

*हिलखंड*

*अब स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियां घोषित करने के आदेश -*

 

 

अब स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियां घोषित करने के आदेश

LEAVE A REPLY