कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर पूर्व में कही गई बात पर एक कदम आगे बढ़ाया है, हरक सिंह रावत ने कहा कि उस दौरान हरीश रावत त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ जो फाइल खुलवाना चाहते थे वह राजनीति से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए हरीश रावत से लड़ाई भी की और साफ किया कि राजनीति के लिए किसी भी मंत्री की फाइल खुलवाना सही नहीं है। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से दिए गए बयान पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पलटवार भी किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि जिस व्यक्ति की जितनी समझ होती है वह उतनी ही बात करता है। यही नहीं उन्होंने यह भी साफ किया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के ढेंचा बीज को लेकर जो बात उन्होंने कही थी वह बिल्कुल सही थी और हरीश रावत भले ही आज इस बात से इंकार कर रहे हो लेकिन यह सही है कि उस समय हरीश रावत त्रिवेंद्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे और उन्हें इस मामले में कानूनी रूप से शिकंजे में लेना चाहते थे। हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि त्रिवेंद्र के इस बयान से उन्हें तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन त्रिवेंद्र सिंह को इसका कितना नुकसान होगा यह वह नहीं कह सकते।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में दो जिले हुए कोरोना मुक्त, नए मामलों के आंकड़े भी हुए कम -*
उत्तराखंड में दो जिले हुए कोरोना मुक्त, नए मामलों के आंकड़े भी हुए कम