उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 4 साल के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को अब निरस्त कर दिया गया है दरअसल त्रिवेंद्र सरकार के दौरान प्रदेश में 4 साल भाजपा की सरकार के पूरे होने पर विधानसभा वार कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना था और इसके लिए बकायदा सभी विधानसभा में विधायकों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी इसके अलावा दायित्व धारियों को भी कार्यक्रम के लिए तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुर्सी से उतरने के बाद अब तीरथ सरकार ने इन कार्यक्रमों के आयोजन को निरस्त करने का फैसला लिया है। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री के तौर पर 4 साल पूरे होने पर 18 मार्च को उत्सव के रूप में भाजपा कार्यक्रम करने जा रही थी लेकिन अब प्रदेश में भाजपा सरकार का चेहरा बदलने के बाद तीरथ सिंह रावत सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा सरकार से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर गलत मैसेज जा सकता था ऐसे में सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने विभाग बंटवारे को लेकर मंत्रियों से की बात, मंत्रियों की विभागों को लेकर जानी इच्छा -*