उत्तराखंड के शिक्षकों को सरकार की सौगात, ई-टैब की होगी व्यवस्था

उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए केंद्र सरकार ने कुछ खास सौगात देने को लेकर कदम उठाया है। दरअसल केंद्र की तरफ से राज्य को 970 करोड़ का बजट देने की स्वीकृति दी गई है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में तमाम कार्यों को किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें राज्य के करीब 22000 शिक्षकों को टैबलेट देने का भी प्रावधान है। यानी राज्य के शिक्षकों के लिए 10 -10 हजार की व्यवस्था की गई है जिससे इन शिक्षकों को टेबलेट मिल पाएगा।

हालांकि 970 करोड के इस बजट से विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी काम किया जाएगा लेकिन राज्य सरकार की तरफ से दिए गए विभिन्न प्रस्ताव के तहत शिक्षकों के लिए टेबलेट मुहैया कराने की भी कोशिश की गई थी लिहाजा इस बजट में इसके लिए भी प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY