हरीश खेमे का जबरदस्त पलटवार, राज्य में हरदा को बताया जरूरी

उत्तराखंड में कांग्रेस के आगामी चुनाव को लेकर चेहरे पर आपसी जंग को लेकर जहां एक तरफ प्रीतम गुट, हरीश रावत पर जुबानी हमला किए हुए हैं तो दूसरी तरफ अब हरीश खेमे से भी प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश के खिलाफ बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में हरीश खेमे से प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी चुनाव को यदि जीतना है तो उसके लिए हरीश रावत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ना होगा उससे बेहतर चेहरा उत्तराखंड कांग्रेस के पास नहीं है। जोत सिंह बिष्ट ने हरीश रावत की तारीफ करते हुए कहा कि हरीश रावत पहले ही खुद की दावेदारी छोड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन हकीकत यह है कि हरीश रावत यदि दावेदारी छोड़ते हैं तो उनके अलावा उत्तराखंड कांग्रेस में कोई भी दूसरा चेहरा मौजूद नहीं है। इसीलिए चेहरे को लेकर चल रहे इस विवाद से सभी को दूरी बनाकर हरीश रावत के पक्ष में आकर उन्हीं के चेहरे को समर्थन देना चाहिए और पार्टी हाईकमान को भी हरीश रावत को ही चेहरा बनाना घोषित करना चाहिए।

*हिलखंड*

*वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल का दुर्घटना में निधन*

 

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल का दुर्घटना में निधन

LEAVE A REPLY