हरीश रावत ने कर लिया तय, नही लड़ेंगे चुनाव-कांग्रेस में हड़कंप

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तय कर लिया है कि विधानसभा 2022 के चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं, हरीश रावत ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव में केवल चुनाव लड़ने की भूमिका में ही रहेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान के बाद उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है, दरअसल प्रदेश में हरीश रावत खेमा लगातार हरीश रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा है। ऐसे में हरीश रावत के इस बयान के आने से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि हरीश रावत खुद भी कांग्रेस से प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं लेकिन अचानक किस तरह चुनाव में लड़ने की बात कह कर पार्टी को धक्का लगा है वैसे हरीश रावत ने यह भी कहा है कि पार्टी हाईकमान जिस तरह के भी निर्देश देगा वह उसी तरह से चुनाव में अपनी भूमिका तय कर लेंगे।

*हिलखंड*

*शासन में आईएएस पीसीएस अधिकारी की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव*

 

 

 

– https://hillkhand.com/changes-in-the-responsibility-of-ias-pcs-officer-in-governance-gpswn/

LEAVE A REPLY