आबकारी विभाग में ये कैसे अजब हालात, दो कर्मियों की तैनाती को लेकर जांच के आदेश

उत्तराखंड आबकारी विभाग में 2 कर्मचारियों की तैनाती सवालों के घेरे में है, दरअसल विभाग में पीआरडी के जरिए दो कर्मियों की तैनाती 2019 और 2020 में की गई लेकिन यह कर्मचारी कहां काम कर रहे हैं विभाग को कुछ पता ही नहीं है। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर आबकारी आयुक्त की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच भी साफ किया गया है कि जिंदो कर्मियों की तनख्वाह आबकारी आयुक्त मुख्यालय से जारी की जा रही है वह कर्मचारी कहां सेवाएं दे रहे हैं इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है। मौजूदा स्थितियों को देखते हुए सचिव आबकारी ने इस मामले पर जांच के आदेश देते हुए इन दोनों ही कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। उधर कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के भी आदेश दे दिए गए हैं। चर्चा है कि यह दोनों ही कर्मचारी किसी अधिकारी के घर पर सेवाएं दे रहे हैं, हालांकि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

LEAVE A REPLY