उत्तराखंड में IAS और PCS के आज भी तबादले, शाम तक जारी हो सकते हैं आदेश

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार शाम 3 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया… हालांकि आज एक बार फिर कुछ और आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया जा सकता है। खबर है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री से स्वीकृति ली जा चुकी है और अब शासन से आदेश होना भर बाकी है। चुनावी वर्ष है लिहाजा ज्यादा आउटपुट देने वाले आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की डिमांड खुद मंत्रियों के स्तर से की जा रही है। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंभीरता से लिया है और शायद इसीलिए कई तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने की सूचना है।

उधर दूसरी तरफ बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारियों में कटौती की जा रही है यानी विभिन्न योजनाओं में फाइलों के मूवमेंट को लेकर शिथिल रहने वाले अधिकारियों से विभागों को कम किया जा रहा है। हालांकि इसमें कई तबादले रूटीन के लिहाज से भी हैं। बहर हाल शनिवार शाम तक एक बार फिर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी हो सकता है। इसमें शासन से लेकर विभागों तक में तैनात आईएएस और पीसीएस की जिम्मेदारी बदली जा सकती है।

*हिलखंड*

*शासन ने इन 3 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले -*

 

 

शासन ने इन 3 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले

 

 

LEAVE A REPLY