उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में स्थिरता बनी हुई है राज्य में शनिवार को कुल 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई। साथ ही 59 करोना के मरीज आज ठीक भी हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 492 रह गई है।
प्रदेश में अब 492 एक्टिव मरीज बचे हैं, इसमें सबसे ज्यादा 209 मरीज देहरादून में है बड़ी बात यह है कि नैनीताल और हरिद्वार है जब जिले भी एक्टिव मरीज के लिहाज से काफी कम हो गए हैं। हरिद्वार में 13 मरीज है तो नैनीताल जैसे जिले में मात्र 5 मरीज ही मौजूद है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में IAS और PCS के आज भी तबादले, शाम तक जारी हो सकते हैं आदेश -*
उत्तराखंड में IAS और PCS के आज भी तबादले, शाम तक जारी हो सकते हैं आदेश