नए साल के पहले दिन IFS अफसरों का यहां लगा जमावड़ा, ये हुई बात

साल 2024 के पहले दिन जहां पूरी दुनिया में सभी एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां दे रहे हैं तो वही ऐसी ही शुभकामनाओं के साथ आज IFS अधिकारियों का जमावड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में लगा। इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के नेतृत्व में तमाम इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और सभी ने मुख्यमंत्री को नए वर्ष पर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान हॉफ अनूप मलिक के साथ ही PCCF वाइल्डलाइफ समीर सिन्हा, बीपी गुप्ता, कपिल लाल, जीएस पांडेय, एसएस सुबुद्धि, कपिल लाल, सुशांत पटनायक, नरेश कुमार, मधुकर धकाते, नीतीश मणि त्रिपाठी, धर्म सिंह मीना मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी आईएएस अफसर को नए साल पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना और कठिन परिश्रम के साथ जुटने के लिए कहा।