मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर के मामले को कैबिनेट में चर्चा के लिए रखा। खास बात यह है कि खुद पुष्कर सिंह धामी ने पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर के मामले पर समाधान निकालने को लेकर विधायक रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा था ऐसे में पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहली कैबिनेट में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर को लेकर चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी गठित करने का फैसला लिया।
इस सब कमेटी में सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में धन सिंह रावत और रेखा आर्य के होने की खबर है। अब यह कमेटी सुबोध उनियाल के अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान को खत्म करने के लिए चर्चा करेगी सब कमेटी की राय और रिपोर्ट पर ही कैबिनेट पुलिसकर्मियों के ग्रेड पर को लेकर आखिरी निर्णय लेगी। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी जिस स्तर पर कोई खास फायदा पुलिसकर्मियों को नहीं हो पाया था लेकिन अब सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी से पुलिसकर्मियों को बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं।
*हिलखंड*
*शपथ लेने के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की होगी पहली कैबिनेट बैठक -*
शपथ लेने के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की होगी पहली कैबिनेट बैठक