फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में आयोग ने पुलिस को लिखी चिट्ठी, दोबारा परीक्षा कराने पर विचार

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल मामले पर एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा परिणामों को घोषित करने से पहले पूरी पारदर्शिता चाहता है…जांच में कुल 57 अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ से नकल करना पाया गया है..जिसमें 31 अभ्यर्थियों की पहचान की जा चुकी है..जबकि 26 अभ्यर्थियों को चिन्हित नही किया जा सका है। ऐसे में इन 26 अभ्यर्थियों को लेकर आयोग चिंतित है और आयोग ने अब हरिद्वार एसएसपी को चिट्ठी लिखकर 1 महीने में जांच पूरी करने के लिए कहा है। साथ ही 1 महीने में जांच पूरी कर इन 26 अभ्यर्थियों की पहचान ना होने की स्थिति में आयोग नकल वाले केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने पर भी विचार कर रहा है। आधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि फिलहाल एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेजकर 1 महीने में आख्या मांगी गई है ऐसा नहीं होने की स्थिति में फिर दूसरे तमाम विकल्प पर विचार किया जाएगा इसमें इन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने का विकल्प भी है।

 

 

 

उत्तराखंड में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत- जानिए जिलों के आंकड़े

LEAVE A REPLY