चाय में थूककर पर्यटकों को परोसने का मामला उत्तराखंड के लिए इन दिनों बहस की वजह बना हुआ है.. राज्य में इस मामले को लेकर तमाम धार्मिक संगठन भी खुलकर सामने आए हैं.. इतना ही नही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर बयान देकर सख्त रुख अपनाने की बात कही है..
धार्मिक संगठन मसूरी में हुई इस घटना के बाद सड़कों पर भी आए है.. बड़ी बात यह है कि इसे थूक जिहाद का भी नाम दिया गया है.. और इस पूरे मामले को संप्रदाय विशेष से जोड़ा गया है..
इन स्थितियों के बीच पुलिस महानिदेशक का एक पत्र वायरल हो रहा है.. इस पत्र में पुलिस महानिदेशक सभी जिलों के SSP को ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि वैसे तो यह मामला खाद्य विभाग का है लेकिन पुलिस भी ऐसे मामलों में नजर बनाकर रखें..इंटेलिजेंस की भी इसमें मदद ली जाए। और गस्त के दौरान भी पुलिस इस पर खास नजर रखें।
होटल ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसी घटनाओं में उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। होटल ढाबों के रसोईघरों में CCTV कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही खाद्य विभाग से समन्वय करने के लिए भी कहा गया है।