जानिए-आज कहाँ किया गया गुलदार को रेडियो कॉलर, प्रदेश में छठे गुलदार पर विभाग रख सकेगा नज़र

उत्तराखंड में गुलदार पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं…वन विभाग की कोशिश है कि वह गुलदारों पर स्टडी कर उनकी गतिविधियों को समझ सके.. ताकि भविष्य में विभाग गुलदार से जुड़े मामलों पर रणनीति बना सके। साथ ही मानव और गुलदार के बीच संघर्ष को कम करने को लेकर प्रयास किए जा सकें। वन विभाग ने प्रदेश के छठे गुलदार को रेडियो कॉलर किया है। यह गुलदार 1 दिन पहले ही विकास नगर के कालसी में एक गांव के पास आ गया था जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था हालांकि वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर गुलजार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था।

आज इसके बाद गुलदार को रेडियो कॉलर कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पास के ही जंगलों में गुलदार को छोड़ भी दिया गया है। इसके बाद अब सभी गुलदारों पर वन विभाग नजर रख सकेगा।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि के लिए 2.71 करोड़ जारी करने को दी हरी झंडी, 367 नई आशा कार्यकत्रियों का चयन होगा*

 

 

मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि के लिए 2.71 करोड़ जारी करने को दी हरी झंडी, 367 नई आशा कार्यकत्रियों का चयन होगा

LEAVE A REPLY