सल्ट विधानसभा से महेश जीना को टिकट, भाजपा सहानभूति पर जीतना चाहती है चुनाव

स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की सल्ट विधानसभा सीट पर अब उनके भाई महेश जीना ताल ठोकते नज़र आएंगे। उत्तराखंड भाजपा ने 6 नामों के पैनल में आखिरकार सहानुभूति मुद्दे को पहले पायदान पर रखते हुए स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई को टिकट देने का फैसला कर लिया है। आपको बता दें कि साल 2017 में सुरेंद्र सिंह जीना ने इस सीट पर जीत हासिल करते हुए लगातार दो बार सल्ट से विधानसभा चुनाव जीतने का काम किया था। लेकिन कोविड-19 के दौरान उनके निधन के बाद खाली हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा पार्टी के उम्मीदवार के लिए चिंतन कर रही थी जिस पर पार्टी ने 6 नामों का एक पैनल बनाया था और आखिरकार इन नामों पर विचार करने के बाद महेश जीना जोकी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं को टिकट देने का फैसला कर लिया है। अगले महीने सल्ट विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं और इसके लिए भाजपा ने इस नाम पर मोहर लगाई है। हालाकिं इसपर फिलहाल औपचारिक घोषणा का सभी को इंतजार है। उधर कांग्रेस की तरफ से फिलहाल गंगा पंचोली रणजीत रावत और गंगा पंचोली के बेटे के नाम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है जिस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है।

*हिलखंड*

*राहतभरी खबर- मुख्यमंत्री के साथ रहे इस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव -*

 

 

राहतभरी खबर- मुख्यमंत्री के साथ रहे इस मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

 

LEAVE A REPLY