उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज देहरादून में आहूत होगी इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में आबकारी नीति लाई जा सकती है, पिछले लंबे समय से आबकरी नीति को लेकर प्रस्ताव लंबित चल रहा है और अब तक वह कैबिनेट में नहीं लाया जा सका है ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल महीने के करीब होने के चलते इस बार इस कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है।
इसके अलावा जेल मैनुअल पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से नई नियमावली के लिए निर्देशित किया गया है पिछले लंबे समय से उत्तराखंड राज्य भी जेल मैनुअल का ड्राफ्ट तैयार कर रहा था ऐसे में उम्मीद है कि जेल मैनुअल से जुड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में आ सकता है हालांकि इसकी उम्मीद है थोड़ा कम है लेकिन जिस तरह इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से देरी की गई है उसके बाद विभाग की कोशिश होगी कि जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाए।
कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों के भी आने की चर्चा है इसमें कर्मचारियों से जुड़े कुछ विषयों को भी लाया जा सकता है।