अगले 2 महीनों में 7 बार उत्तराखंड आएंगे मोदी, पीएम की इसी महीने 2 जनसभाएं

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ दौरे होने जा रहे हैं इस दिशा में प्रधानमंत्री अगले दो महीनों के भीतर 7 बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे हालांकि यह सभी दौरे चुनावी हैं और चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ दौरे प्रदेश में लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में गरजते हुए दिखाई देंगे इस दौरान भी तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे साथ ही विपक्ष पर बरसते हुए भी सुनाई देंगे इसके बाद दूसरा दौरा 24 दिसंबर को बताया जा रहा है जोकि कुमाऊं मंडल में किसी स्थान पर तय किया जाएगा। दिए गए प्रस्ताव के अनुसार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दौरे करने वाले हैं जिसमें एक गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में होगा। गढ़वाल मंडल के रूप में देहरादून में 4 दिसंबर को जनसभा होगी और 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल में जनसभा होगी।

आचार संहिता लगने के बाद पांच रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित की गई है यह सभी 5 लोकसभा में अलग-अलग जगहों पर की जाएंगी इसके लिए फिलहाल स्थान और कार्यक्रम पूरी रूप से तय नहीं हुआ है लेकिन भाजपा की रणनीति है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी 5 लोकसभा में चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रचार के लिए बुलाया जाए। आपको बता दें कि मोदी लहर के चलते ही 2017 में 57 सीटों तक भाजपा पहुंची थी और इस बार फिर वही जादू की उम्मीद भाजपा कर रही है।

LEAVE A REPLY