सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल से उत्तराखंड की नदियां होंगी निर्मल

उत्तराखंड में नदियों को निर्मल और अविरल करने में जुटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल और धरातल पर भी दिखाई दे रही है.. रिस्पना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने का सपना देखने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राज्य की कई नदियों को इसी तरह से स्वच्छ और निर्मल बनाने की तरफ काम किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही पहल के बाद राज्य में रिस्पना नदी को स्वच्छ करने के तहत बड़ा अभियान चलाया गया था इस अभियान का असर नदी के उद्गम से लेकर इसके अंत तक दिखाई दे रहा है। वह तस्वीरें सभी को याद है जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद नदी में उतर कर इसको साफ करने का संदेश प्रदेशवासियों को दे गए थे और उसके बाद से ही लगातार यह अभियान जारी है। खास बात यह है कि इस अभियान को अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य की 13 नदियों को इसी तरह से पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र ने भी मंजूरी दे दी है। प्रदेश की विभिन्न नदियों के पुनर्जीवित करने से जुड़े प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी के बाद अब उस पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। इन नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए करीब 90 करोड़ कैंपा के बजट से दिए जाएंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो सपना रिस्पना को लेकर देखा यही सपना प्रदेश की 13 नदियों को स्वच्छ कर सकेगा।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना के आज 11 मरीजों की मौत- राज्य में 184 नए कोरोना के मामले आए*

 

उत्तराखंड में कोरोना के आज 11 मरीजों की मौत- राज्य में 184 नए कोरोना के मामले आए

 

LEAVE A REPLY