उत्तराखंड में नए शैक्षिक सत्र से सभी कक्षाओं को खोलने पर विचार किया जा रहा है… उधर 1 अप्रैल के बजाय 15 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र को शुरू करने की उम्मीद है। दरअसल इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिव शिक्षा मीनाक्षीसुंदरम और शिक्षा निदेशक से बातचीत की है। खास बात यह है कि नए शैक्षिक सत्र के साथ ही राज्य में सभी कक्षाओं के लिए विद्यालयों को पूरी तरह से खोलने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा सचिव और निदेशक से प्रस्ताव भी माना गया है, यही रही मौजूदा स्थितियों और कोविड-19 हालातों को लेकर भी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कदम उठाया जाएगा हालांकि यह साफ है कि अब शिक्षा मंत्री प्रदेश में सभी विद्यालयों को पूरी तरह से खोलने की कोशिश में है। हालांकि 2020 में नवंबर में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं को खोलने के आदेश दिए गए थे। जबकि फरवरी मैं छोटी से नवी तक की कक्षाओं को भी खोलने की इजाजत दे दी गई थी। ऐसे में अब नए शैक्षिक सत्र में विद्यालयों को पूर्व की भांति ही विधिवत रूप से खोलने की तैयारी पूरी की जा रही है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज यह हुए निर्णय -*