अब कोरोना के मामले 3000 पर रुके, आज की संक्रमण पर रिपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अब पहले से सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं। राज्य में 9500 तक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा अब 3000 पर आकर टिक गया है। उधर मौत के मामलों में भी कुछ कमी आंकी गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है लेकिन चिंता की बात यह है कि टेंपल पॉजिटिविटी रेट में कमी नहीं आ रही है यानी कुल लिए गए सैंपल में से पॉजिटिव आने वाले सैंपल का आंकड़ा कम नहीं हुआ है।

प्रदेश में 3050 नए मामलों में भी 716 मामले राजधानी देहरादून के ही हैं 364 मामले हरिद्वार से आए हैं लेकिन आज दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला रहा जहां 537 नए मामले आए हैं।

*हिलखंड*

*फिर एक हफ्ते कर्फ्यू के लिए रहें तैयार, 25 मई के बाद कर्फ्यू लगाने की तैयारी -*

 

 

फिर एक हफ्ते कर्फ्यू के लिए रहें तैयार, 25 मई के बाद कर्फ्यू लगाने की तैयारी

LEAVE A REPLY