अब 18 प्लस उम्र वालों के लिए वैक्सीन खत्म, राज्य में युवाओं को नही लग पाएगी वैक्सीन की डोज

उत्तराखंड वैक्सीनेशन अभियान एक बार फिर ठप हो गया है। इस बार 18 साल से 44 साल की उम्र तक के लोगों के लिए सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। लिहाजा राज्य में 18 साल से 44 साल उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाएगी। केंद्र से वैक्सीन का इंतजार युवाओं को करना होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कई सेंटर पर वैक्सीन की कमी चल रही थी जबकि अधिकतर सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने की कगार पर ही थी। ऐसे में अब राज्य में वैक्सीन करीब-करीब पूरी तरह से खत्म हो गई है। जिसके बाद प्रदेशभर के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की नई खेप आने तक ये काम अब ठप्प रहेगा। वैसे आपको बता दें कि युवा वैक्सीन लगाने को लेकर रजिस्ट्रेशन करने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं, लेकिन राज्य में वैक्सीन की कमी के कारण भी युवा रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं।

*हिलखंड*

*कल कैबिनेट में इस मामलों पर चर्चा संभव, पुलिस कर्मियों के लिए ये बैठक बेहद खास -*

 

 

कल कैबिनेट में इस मामलों पर चर्चा संभव, पुलिस कर्मियों के लिए ये बैठक बेहद खास

LEAVE A REPLY