उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी सुशांत पटनायक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मौजूदा जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुशांत पटनायक के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया और मामले में इस अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में काम कर रही युवती द्वारा शिकायत किए जाने की बात सामने आई है जिसे सरकार ने गंभीर माना है। मामले में सीएम धामी की गंभीरता के बाद शासन ने संबंधित अधिकारी को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब सुशांत पटनायक को वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय से संबद्ध किया गया है।