सचिवालय-पुलिस मुख्यालय के बाहर ही नियमों की उड़ी धज्जियां, संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे पुलिसकर्मी

उत्तराखंड में एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिये… लेकिन जिस सचिवालय से सीएम त्रिवेंद्र सिंह जागरूकता फैलाने का दम भर रहे हैं… उसी सचिवालय से 50 मीटर दूरी पर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है..दरअसल पुलिस मुख्यालय के करीब ही पुलिस कर्मियों ने पीपीई किट का इस्तेमाल कर उसे इस बेतरतीब तरीके से सड़क पर फेंक दिया है..जैसे आम समान को अक्सर लोग फेंक देते हैं। ऐसा करते समय पुलिसकर्मियों ने इतना भी नहीं सोचा कि इस पीपीई किट के जरिए कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। दरअसल पीपीई किट को लेकर कुछ खास दिया है जिसके तहत इस पीपीई किट को डिस्पोजल कर रहा होता है।। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इस्तेमाल के बाद इससे किसी दूसरे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक

 

LEAVE A REPLY