सोशल मीडिया पर लोग राज्यमंत्री धनसिंह की जमकर कर रहे खिंचाई, बद्रीनाथ में खिंचवाई फ़ोटो मंत्री के लिए बनी मुसीबत

कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ सरकार कई पाबंदियां लगा रही है, तो वही इन्हीं पाबंदी के नियमों को तोड़ने के आरोप में सरकार के मंत्री जनता के निशाने पर भी हैं। ऐसा ही एक मामला राज्य मंत्री धन सिंह को लेकर भी आया है। दरअसल राज्य में महामारी के चलते चार धाम यात्रा को इस साल आप लोगों के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में चारों धामों में यहां के तीर्थ पुरोहित या पंडा समाज के साथ ही पुजारियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों को किया जाना है। इस दौरान आम लोगों को किसी भी धाम में जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन राज्यमंत्री धन सिंह को लेकर विवाद तब बड़ा जब एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें राज्यमंत्री धन सिंह भाजपा के कई नेताओं के साथ बद्रीनाथ पहुंचकर फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दिए। इस फोटो पर आम लोग जमकर राज्यमंत्री धन सिंह की खिंचाई कर रहे हैं। कुछ लोग कहते हैं कि सरकार खुद नियम बनाती है और उनके मंत्री इन नियमों को तुड़वाते हैं। कोई लिखता है कि धन सिंह के लिए कोई नियम या कायदे कानून नहीं है नियम तो आम लोगों के लिए हैं। कोई लिखता है कि इन लोगों को नेता बना कर जनता ने बड़ी गलती की है। वैसे आपको बता दें कि धन सिंह chamoli के प्रभारी मंत्री हैं और हाल ही में हुए chamoli दौरे पर गए थे। लेकिन जिस तरह से भाजपा के नेताओं की फौज लेकर वे chamoli पहुंचे उस पर लोगों ने जबरदस्त आपत्ति दर्ज कराई है। निश्चित रूप से इससे न केवल उनकी अपनी छवि खराब हुई है बल्कि सरकार के प्रति लोगों में गलत सोच विकसित हुई है।

*हिलखंड*

*अब कोरोना के मामले 3000 पर रुके, आज की संक्रमण पर रिपोर्ट -*

 

अब कोरोना के मामले 3000 पर रुके, आज की संक्रमण पर रिपोर्ट

LEAVE A REPLY