उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल अधर में लटकती हुई दिखाई दे रही है, दरअसल राज्य में ढाई हजार पदों पर पुलिस कर्मियों की भर्ती किए जाने को लेकर पुलिस महानिदेशालय से प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अभी पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर इतने पद खाली ही नहीं है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस महानिदेशालय ने शासन को ढाई हजार पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तो भेज दिया, लेकिन फिलहाल रिक्त पदों की संख्या 1000 ही है। दरअसल डेढ़ हजार पद विभाग में प्रमोशन के बाद खाली होने हैं लेकिन यह प्रक्रिया पूरी ना होने के कारण अभी विभाग में 1000 कॉन्स्टेबल के पद ही खाली है। लिहाजा फिलहाल प्रस्तावित इन 25 पदों पर भर्ती होना मुमकिन नहीं है।
*हिलखंड*
*खतरे में अब गेस्ट टीचर्स की नौकरी, सरकार क्या निभा पाएगी वादा -*
खतरे में अब गेस्ट टीचर्स की नौकरी, सरकार क्या निभा पाएगी वादा