प्रभारी देवेंद्र यादव पर आग बबूला हुए प्रीतम सिंह, एआईसीसी की सदस्य सूची में वरिष्ठ कांग्रेसियों को जगह ना मिलने से नाराज

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रीतम सिंह के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही है। इस बार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य के तौर पर जारी हुई सूची विवाद की वजह बनी है। इस सूची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जगह नहीं मिल पाई है खास बात यह है कि सीनियर विधायकों से लेकर पूर्व मंत्रियों तक को भी सूची में नजरअंदाज किया गया है। इतना ही नहीं उत्तरकाशी और चंपावत जिले से किसी भी नेता को सदस्य नहीं बनाया गया और उत्तराखंड की राजनीति से कोई ताल्लुक ना रखने वाले दूसरे राज्य के नेताओं को भी उत्तराखंड के कोटे में एआईसीसी का सदस्य बना दिया गया है। यही वह सब बिंदु है जिसको लेकर प्रीतम सिंह बेहद खफा है उनकी नाराजगी का आलम यह है कि अपने ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर उन्होंने ऐसे ऐसे तीर चलाए हैं कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सुने तो वह भी भौचक्के के रह जाएं। प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड का ज्ञान ना रखने वाले उटपटांग सूची बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी किसी से कोई सलाह नहीं लेते अपने आप ही फैसले कर लेते हैं और इस दौरान पार्टी के सीनियर नेताओं को दरकिनार कर दिया जाता है।

 

LEAVE A REPLY