चमोली जलप्रलय की सबसे ख़ौफ़नाक तस्वीर–नदी के सैलाब में डैम(पॉवर प्रोजेक्ट) में काम करने वाले कई कर्मी बहे। LIVE….

चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में हुई जल प्रलय को लेकर यूं तो कई खौफनाक तस्वीरें अब तक आ चुकी है और तपोवन क्षेत्र में पानी के तेज जल बहाव को भी सपने देखा है लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनको अब तक नहीं देखा गया ऐसी ही एक तस्वीर सामने आ रही है जो कि तपोवन में डैम पावर प्रोजेक्ट की बताई जा रही है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई कर्मचारी डैम में फंसे हुए हैं और यहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तेज जल बहाव उनके मार्ग की बाधा बना हुआ है इस दौरान जब वे कुछ हिम्मत उठाते हुए डैम से भागने की कोशिश करते हैं तो तेज पानी का बहाव उन्हें डैम से नीचे गिरा कर पानी में बहा ले जाता है खौफनाक तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है।

 

LEAVE A REPLY