उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादलों और नई जिम्मेदारियां को लेकर चल रहा सिलसिला जारी है। इस कड़ी में गढ़वाल कमिश्नर से लेकर टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी के लिए नए चेहरों को तैनाती दी गई है। आपको बता दे की हाल ही में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार 30 जून को रिटायर हुए हैं और इसके बाद से ही गढ़वाल कमिश्नर का पद खाली चल रहा था। लिहाजा शासन से देर रात गढ़वाल कमिश्नर के पद के लिए आदेश जारी कर दिए गए, हालांकि इसी सूची में टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया।
उत्तराखंड में सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही उद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को अब गढ़वाल कमिश्नर बनाया गया है। करीब 3 महीने से ही विनय शंकर पांडे का गढ़वाल कमिश्नर के रूप में तबादला किए जाने को लेकर भविष्यवाणी की जा रही थी। माना जा रहा था कि सुशील कुमार के रिटायर होते ही विनय शंकर पांडे को गढ़वाल कमिश्नर बनाया जाएगा और यह भविष्यवाणी सही साबित हुई है। जाहिर है कि सरकार यह पहले ही तय कर चुकी थी कि विनय शंकर पांडे को ही गढ़वाल कमिश्नर बनाया जाना है। हालांकि इसके बावजूद भी आदेश निकलने में क्यों देरी की गई यह एक जरूर सवाल बना हुआ है।
उधर टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है। अब तक रुद्रप्रयाग जिले की जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी देख रहे मयूर दीक्षित को टिहरी जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वही टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है।