आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के देहरादून स्थित कार्यालय पर आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर गलत लोगों को टिकट देने का भी आरोप लगाया। आपको बता दें कि कैंट विधानसभा में मजबूत दावेदार माने जा रहे नवीन बिष्ट की जगह पार्टी ने रविंद्र आनंद को विधानसभा प्रभारी बनाया है आम आदमी पार्टी में विधानसभा प्रभारी को प्रत्याशी के रूप में देखा जाता है लिहाजा इस बात से नाराज नवीन बिष्ट अपने समर्थकों के साथ आज देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और पार्टी पर गलत व्यक्ति को टिकट देने का आरोप लगाया। नवीन बिष्ट ने कहा कि वह अपनी नाराजगी को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि उन्हें भी पता चल सके कि राज्य में किस तरह बिना जनाधार वाले लोगों को टिकट देने के लिए विधानसभा प्रभारी बनाया जा रहा है।
उधर नवीन बिष्ट ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व उनकी बात पर विचार नहीं करता है तो उनके साथ ही पार्टी के कई कार्यकर्ता कैंट विधानसभा में सामूहिक इस्तीफा भी देंगे साथ ही उन्होंने टिकट ना मिलने तक पार्टी कार्यालय में ही धरना देने की बात कही।