दीपक जोशी जांच मामले में सचिवालय संघ का बड़ा कदम-अब 10 सितंबर का दिया अल्टीमेटम

उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय में तैनात अनुभाग अधिकारी दीपक जोशी की जांच के मामले में शासन को अल्टीमेटम दे दिया है। सचिवालय संघ ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को पत्र लिखकर 10 सितंबर तक दीपक जोशी के मामले में जांच को समाप्त ना करने की स्थिति में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है।

आपको बता दें कि दीपक जोशी सचिवालय संघ के अध्यक्ष भी है और पिछले दिनों उन्होंने कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी थी। वैसे भी अब कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत उन पर जांच गतिमान है। हालांकि अब सचिवालय संघ ने भी इस मामले पर आर पार की लड़ाई लड़ते का मन बना लिया है और इसकी शुरुआत 10 सितंबर को धरने के साथ की जा रही है।

 

 

मंगलवार को भी कोरोना ने किया अमंगल-आज 12 मरीजों की हुई मौत

 

LEAVE A REPLY