उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अधिकारी की इलाज के दौरान मौत हुई है, खनन अनुभाग में अनुसचिव पद पर तैनात अधिकारी पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद इनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था। इसके बाद तबियत ज्यादा बिगड़ने की सूचना आयी और अब उनकी मौत की जानकारी आयी है। आपको बता दें कि सचिवालय में कोविड संक्रमित की मौत का ये पहला मामला है, जबकि सचिवालय में कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आए चुके हैं। जो या तो अस्पताल या फिर होम क्वारंटाइन पर हैं। बहरहाल सचिवालय में सभी के कोविड टेस्ट करवाये जा रहे हैं ताकि सचिवालय में कोरोना को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके।