वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल का दुर्घटना में निधन

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्त्वाल का निधन हो गया है.. उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद खबर बुधवार देर रात जीतपाल बर्त्वाल के साथ हुई दुर्घटना के रूप में आई, जिसमें उनका निधन हो गया…जीतपाल बर्त्वाल राज्य आंदोलनकारी मंच के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व गढ़वाल मण्डल प्रभारी थे..जीतपाल बर्त्वाल की उम्र 65 साल थी, और वह एक शादी समारोह से अपने घर जा रहे थे,  इस दौरान आईएसबीटी के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक के टक्कर में उनका देहांत हो गया। जीतपाल मुजफ्फरनगर काण्ड मे़ घायल हुए थे एवं CBI के गवाह भी रहे है। वह अभी चार वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों क़ो छोड़ गये।

*हिलखंड*

*अब अभिभावकों को देनी होगी पूरी फ़ीस, शासन ने जारी किया आदेश*

 

 

अब अभिभावकों को देनी होगी पूरी फ़ीस, शासन ने जारी किया आदेश

 

राज्य आज अभी पोस्टमार्टम के पश्चात *दोपहर 03-बजे लक्खीबाग घाट पर अंतिम संस्कार*
किया जाऐगा।

LEAVE A REPLY