तो मुख्यमंत्री के खिलाफ मंत्रियों-विधायकों का उबाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने निकली भड़ास!

पिछले दिनों उत्तराखंड भाजपा के कुछ विधायक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शिकायत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने दिल्ली पहुंच गए थे.. लेकिन इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद उत्तराखंड में ही है ऐसे में नाराज मंत्री और विधायक यह मौका कैसे खो सकते थे.. लिहाजा नाराज मंत्रियों और विधायकों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ अपनी भड़ास को जमकर निकाला। जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा उन्होंने कई मंत्रियों और विधायकों से बीजापुर में देर रात तक मुलाकात की और इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को उनके सामने जाहिर कर दिया। बताया जा रहा है कि कई वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कुछ विधायकों ने तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की स्थिति में भारी नुकसान होने तक की बात कह दी। सूत्र बताते हैं कि यह सब विधायक और मंत्री काफी लंबे समय से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यप्रणाली से खफा है और समय-समय पर इनकी नाराजगी जाहिर भी होती रही है। एक लंबी फेहरिस्त है उन विधायकों और मंत्रियों की जो लगातार सरकार में नाराज बताए जा रहे हैं। इसमें कुछ मंत्री काम करने की आजादी नहीं होने तो कुछ विधायक अपने क्षेत्रों में विकास कार्य की अनदेखी होने को लेकर नाराज हैं।

*

 

देहरादून के झाझरा में जब फंस गया गुलदार, देखिए वन विभाग की टीम में कैसे डाला जाल

 

LEAVE A REPLY