स्वच्छता की ओर बढ़ा कदम, धनौल्टी मे लगेगी कम्पैक्टर मशीन

टिहरी/रिपोर्ट- देवेन्द्र वैलवाल

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन धनोल्टी कलेक्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोल्टी में कापैक्टर यूनिट हेतु कलेक्शन कम सैजरीगेशन सेंटर फॉर ड्राइ वेस्ट तथा टीन शेड ड्राइ वेस्ट कलेक्शन सेंटर के स्थान चयन हेतु जंगलात रोड इको पार्क के पास तथा बदवाला उद्यान विभाग के पास दवाली रोड पर आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक /परियोजना प्रबंधक स्वजल परियोजना टिहरी गढ़वाल से भरत चंद्र भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर अनूप राणा, अनुभाग अधिकारी धनौल्टी सेक्शन से ईशम सिंह राठौर, वन बीट अधिकारी आनंद सिंह राँगड़ , सचिन इको पार्क धनौल्टी तपेंद्र बेलवाल, प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल, स्वजल परियोजना टिहरी गढ़वाल से तकनीकी सलाहकार हरीश दुआ, चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र वैलवाल मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जंगलात रोड इको पार्क के पास प्रस्तावित स्थल मुख्य मार्ग होने के कारण इस हेतु उपयुक्त न मानते हुए निरीक्षण टीम के द्वारा बदवाला उद्यान विभाग के पास दवाली रोड के नीचे मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थान चयन को उपयुक्त माना गया।
कम्पैक्टर मशीन लगने से गीले व सूखे कूड़े के योजनाबद्ध निस्तारण के साथ साथ मशीन से फुलावटी कूड़े को निस्तारण करने में सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY