उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर राज्य सरकार ने समय तय कर लिया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक इसी महीने होने जा रही है, राज्य मंत्रिमंडल 24 अगस्त 2022 को शाम 5:00 बजे कई मुद्दों पर चर्चा करेगा।
राज्य कैबिनेट की बैठक सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी| माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लाया जा सकता है आपको बता दें कि इन दिनों तमाम कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित है लिहाजा इससे जुड़े विषय पर भी वार्ता हो सकती है। उधर दूसरी तरफ स्वास्थ्य, और विभिन्न नियमावलियों को लेकर भी चर्चा संभव है।