दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक देर रात तक चली और इसके बाद बैठक खत्म होते ही सूची के भी रात में ही जारी होने की उम्मीद लगाई गई। लेकिन पार्टी ने विभिन्न सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची देर रात तक भी जारी नहीं की। प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में अब यह तय है कि आज कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर देगी।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ले 55 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जबकि 15 सीटों पर अभी नाम तय किए जाने बाकी है। जिन 55 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं उनको आज ही जारी कर दिया जाएगा। जबकि बाकी 15 सीटों पर अभी मंथन चल रहा है। खबर यह भी है कि पहली सूची में हरीश रावत, हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गुसाईं वैसे किसी का नाम नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जो 15 सीटें अभी विचार के लिए बाकी है उनमें वह विधानसभा भी है जहां से हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति के चुनाव लड़ने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि डोईवाला, लैंसडाउन, चौबटाखाल जैसी विधानसभा सीटों पर अभी विचार चल रहा है और इस पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हुए। इन सीटों के अलावा सल्ट, रामनगर, देहरादून कैंट, कालाढूंगी और लाल कुआं सीटों पर भी नाम तय ना होने की बात कही जा रही है।