उत्तराखंड शासन ने कॉर्बेट में आलीशान बंगला बनाए जाने को लेकर न केवल अधिकारी को जांच सौंपी है, बल्कि इस जांच को 2 हफ्ते में पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। खास बात यह है कि कॉर्बेट में बंगला बनाए जाने के आदेश कैसे दे दिए गए और इसके लिए वित्तीय स्वीकृति क्यों नहीं ली गई इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस मामले में director हट की मरम्मत का तर्क दिया जा रहा है लेकिन मौके पर हकीकत में बड़ा आलीशान बंगला बनाया जा रहा है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग इस पर जो तर्क दे रहे हैं वह चौंकाने वाला है क्योंकि उनके तर्क के अनुसार पहले के भवन को मरम्मत किया जा रहा है लेकिन यहां पर बना भवन पूरी तरह से नया बनाया गया है। शासन इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है और एसीएस ने भी इस पर अपनी गंभीरता जाहिर की है। उधर प्रमुख वन संरक्षक ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट शासन को कर दी है। इसके बाद यह तय है कि इस मामले में आने वाले दिनों में कार्यवाही हो सकती है। उधर बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर कोर्ट में भी कुछ लोग पीआईएल करने की तैयारी कर रहे हैं।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण के आज के आंकड़े, 18 मरीज़ों की हुई मौत -*