पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह के सुझाव को सरकार की ना, दो डोज वैक्सीन लगाने वालों को कर्फ्यू में राहत की थी मांग

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जबसे गद्दी से हटे हैं उनके फैसले तीरथ सरकार में बदले जाते रहे हैं। स्थिति यह है कि अब त्रिवेंद्र सिंह के सुझाव भी तीरथ सरकार को सही नहीं लग रहे। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह rawat ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश में दो डोज वैक्सीन लगाने वालों को कर्फ्यू से छूट देने की मांग की थी। सुझाव में कहा गया कि चार धाम यात्रा और पर्यटन के लिए ऐसे लोगों को पूरी तरह से छूट दी जाए, जिन के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इस मामले पर CM तीरथ सिंह रावत को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने फोन करके भी अपना पक्ष रखा था लेकिन तीरथ सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का यह सुझाव पसंद नहीं आया है इसके पीछे तर्क दिया गया है कि भले ही वैक्सीन की दो डोज लगवाने वाले लोग पूरी तरह से सुरक्षित हो लेकिन वह कोरोना कैरियर के रूप में काम कर सकते हैं यानी उनसे किसी दूसरे को संक्रमण फैल सकता है लिहाजा किसी व्यक्ति के कारण किसी दूसरे को खतरा पहुंचाना सही नहीं है।

*हिलखंड*

*शराब के शौकीनों के लिए अब इन दिनों में खुलेंगी शराब की दुकान -*

 

 

शराब के शौकीनों के लिए अब इन दिनों में खुलेंगी शराब की दुकान

 

LEAVE A REPLY