शिक्षक संघ के प्रत्यावेदन में मौजूद बिंदुओं की होगी जांच, गलत तबादलों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ ने हाल ही में हुए तबादलों पर सवाल खड़े किए हैं। इसके लिए राजकीय शिक्षक संघ ने निदेशक माध्यमिक को एक पत्र लिखकर तीन बिंदुओं पर जांच की मांग की है। एक तरफ शिक्षक संघ का कहना है कि गंभीर बीमारी के मामले में कुछ लोगों को स्थानांतरित किया गया तो कुछ लोगों को छोड़ दिया गया। इसी तरह कई शिक्षकों के स्थानांतरण के दौरान उनके मंडल बदल दिए गए जो की पूरी तरह से गलत था.

इस मामले पर जहां शिक्षक संघ लगातार आवाज उठा रहा है और अपना प्रतिवेदन भी दे चुका है वही शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षक संगठन को आश्वस्त किया है कि जो बात संघ की तरफ से रखी गई है उन पर गंभीरता से न केवल विचार किया जाएगा बल्कि संघ द्वारा जिन बिंदुओं को उठाया गया है उनकी सत्यता की भी जांच की जाएगी। इन बिंदुओं पर स्थानांतरण में गलतियां पाई गई तो ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। टीवी