उत्तराखंड विधानसभा में भाई भतीजावाद के तहत हुई भर्तियों को लेकर गठित की गई समिति की रिपोर्ट आ जा सकती है, उम्मीद जताई जा रही है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीके कोटिया की अध्यक्षता में बनी 3 सदस्य कमेटी आज अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौंपेगी और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष इस रिपोर्ट पर अध्ययन के बाद बड़ा फैसला ले सकती हैं। खास बात यह है कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने क्यों की प्रेस कांफस के माध्यम से कमेटी गठित करने की जानकारी दी थी लिहाजा इसका अध्ययन करने के बाद रितु खंडूरी मीडिया के सामने आकर ही कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर सकती हैं।
उधर पुष्कर सिंह धामी भी इस मामले पर काफी सख्त दिखाई दिए हैं उन्होंने सबसे पहले इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जांच की इच्छा जाहिर की थी लिहाजा नैतिकता के आधार पर गलत दिखाई देने वाले इस मामले में कर्मचारियों की तरह से नियुक्ति खतरे में दिखाई दे रही है। बड़ी बात यह है कि एक तरफ जांच चल रही है और दूसरी तरफ तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी की सैर कर रहे हैं। हालांकि जर्मनी में उनका शहरी विकास के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट देखने का कार्यक्रम है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दी जाती है तो शाम तक या कल विधानसभा अध्यक्ष पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।