सिस्टम से उठ रहा युवाओं का भरोसा!, देहरादून से लेकर उत्तरकाशी और कुमाऊं तक चल रहा विरोध

उत्तराखंड में भले ही सरकार नकल विरोधी कानून बना चुकी हो, लेकिन युवाओं का अब सिस्टम पर भरोसा खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है। शायद यही कारण है कि नए कानून के बनने के बाद भी युवा अब भी सड़कों पर डटे हुए हैं। देहरादून से लेकर उत्तरकाशी और कुमाऊं के जिलों तक युवाओं में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर नाराजगी दिख रही है। हालांकि पिछले 3 दिनों से लगातार देहरादून में भी युवा धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद छात्रों की नाराजगी का कोई हल सरकार नहीं निकाल पाई है। ऐसा लग रहा है कि अब युवाओं को सिस्टम पर विश्वास ही नहीं रहा, उत्तरकाशी में पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ युवाओं ने प्रश्न पत्र को लेकर संदेह भी व्यक्त किया हालांकि आयोग की तरफ से इस पर स्थिति स्पष्ट की गई है।

माना जा रहा था कि युवाओं की यह नाराजगी सख्त कानून बनाए जाने के बाद खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। उधर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो युवाओं की इस नाराजगी को और भी ज्यादा बल दे रहे हैं। युवा सड़कों पर है और सरकार इन युवाओं को मनाने में जुटी हुई है हालांकि अब तक कोई सफल प्रयास नहीं हो पाया है और इसके पीछे की बड़ी वजह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार का सलाखों के पीछे होना भी है। उधर माना जा रहा है कि सोमवार को कोर्ट में जमानत के लिए पक्ष रखा जाएगा जिसके बाद जेल में बंद युवाओं को जमानत मिल सकती है।

LEAVE A REPLY