उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने अब चार धाम में यात्रा को लेकर रोक लगा दी है सरकार की तरफ से संक्रमण के प्रभाव के बढ़ने के चलते यह फ़ैसला लिया गया है। हालांकि सरकार ने यह साफ किया है कि बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट तय समय पर ही खुलेंगे। और इस दौरान चारों धामों के पुजारी और तीर्थ पुरोहित निश्चित समय में विधि विधान के साथ कपाट खोलने के साथ ही पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए चार धाम बे यात्रा करने को लेकर रोक रहेगी और इस साल यात्री चार धामों की यात्रा नहीं कर पाएंगे।
*हिलखंड*
*कुछ घंटों में ही पलटी सरकार, सभी सरकारी कार्यालय आज से खुलेंगे, पूर्ण कर्फ्यू की कैसे लागू होगी व्यवस्था -*