रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में और भी ज्यादा कमी आई है प्रदेश में रविवार को 1226 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और मरने वाले मरीजों की संख्या 32 रही है चिंता की बात बस यह है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट कम होने का नाम नहीं ले रहा है राज्य में अब भी सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.89% है। रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 1927 है।
प्रदेश में 1226 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज पिथौरागढ़ जनपद से रहे हैं जहां 276 नए संक्रमित मरीज मिले हैं Dehradun जिला दूसरे नंबर पर रहा जहां पर 241 नए मरीज मिले। मरने वालों के आंकड़े अब तक 6401 हो गया। अकेले देहरादून में ही 3148 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
*हिलखंड*
*ग्राफिक एरा से आई अच्छी खबर, कोरोनाकाल में बीटेक के इस छात्र को कंपनी ने दिया 40 लाख का पैकेज -*
ग्राफिक एरा से आई अच्छी खबर, कोरोनाकाल में बीटेक के इस छात्र को कंपनी ने दिया 40 लाख का पैकेज