मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सलाहकार के रूप में पूर्व आईएफएस अधिकारी जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश में कई सालों तक अपनी सेवाएं देने वाले पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी, इसके बाद अब उनके अनुभव को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि बीडी सिंह आई एफ एस अधिकारी के रूप में बद्री केदार मंदिर समिति में लंबे समय तक सीईओ रहे हैं। चार धाम यात्रा और बद्री केदार की व्यवस्थाओं के लिए बीडी सिंह की सराहना होती रही है। हालांकि पिछले साल ही उन्हें बद्री केदार मंदिर समिति की जिम्मेदारी से वापस बुलाते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति खत्म की गई थी और उन्हें वन विभाग में जिम्मेदारी दे दी गई थी। उधर जिम्मेदारी वापस लेने के बाद ही बीडी सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी ले ली थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीडी सिंह को चार धाम की यात्रा और मंदिर समिति को लेकर अपना सलाहकार नियुक्त किया है, बीडी सिंह अवैतनिक रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार रहेंगे। इस दौरान उन्हें कार्यालय और वाहन सुविधा दी जाएगी।