उत्तराखंड में उपनल कर्मियों में अपनी तमाम मांगों को लेकर विरोध तेज किया हुआ है इस दौरान खबर है कि उपनल कर्मियों को विभागीय संविदा पर लिए जाने और सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने जैसे विषयों को कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव के रूप में रखा जाएगा। इन मांगों के संबंध में उपनल कर्मी सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मिले थे जिसके बाद खुद गणेश जोशी ने इस बात की जानकारी दी है उनका कहना है कि यह मामले ऐसे हैं जिनको बिना कैबिनेट में लाए पूर्ण नहीं किया जा सकता लिहाजा अगली कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों के प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं लिहाजा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर तेजी दिखा रही है और इसी कड़ी में जिस तरह आप गणेश जोशी ने उपनल कर्मियों को भरोसा दिलाया है उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट की अगली बैठक के दौरान यह दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखें जा सकते हैं। कैबिनेट से यदि यह प्रस्ताव पास होता है तो उपनल कर्मियों को राज्य में बड़ी सौगात मिल सकती है।