उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रविवार को कुल 18 नए मामले आए हैं जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 46 रही प्रदेश में किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 463 हो गई है। हालांकि राज्य में आज केवल 14566 सैंपल ही टेस्ट के लिए भेजे गए।
प्रदेश में आंकड़ों से साफ है कि टेस्टिंग की संख्या को अब काफी हटा दिया गया है पहले एक समय जहां 30 से 40000 के बीच में टेस्ट हो रहे थे वहीं अब यह संख्या 20,000 से भी कम पर सिमट गई है। अच्छी बात यह है कि टिहरी गढ़वाल में अब 5 नैनीताल निश्चय अल्मोड़ा मैच है हरिद्वार में 10 बागेश्वर में तेरा चमोली में 52 चंपावत में 26 देहरादून में सबसे ज्यादा 198 पिथौरागढ़ 58 रुद्रप्रयाग 32 उधम सिंह नगर 31 उत्तरकाशी 18 पौड़ी गढ़वाल 15 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं।
*हिलखंड*
*स्वास्थ्य मंत्री के बयान से नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश, निजी अस्पतालों के कर्मियों को भी वेटेज देने की उठी मांग -*